बच्चों द्वारा लिया गया पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन संकल्प
उज्जैन। बक्षी बाजार स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान द्वारा शाला संस्थापक स्व. श्री रमेशचंद्र सक्सेना की स्मृति में पौधारोपण किया गया। शासकीय आवासीय बालक छात्रावास दशहरा मैदान में किए गए। पौधारोपण के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण में पौधों की भूमिका की जानकारी दी गई एवं संरक्षण व संवर्धन की शपथ छात्रावास सहा. अधीक्षक करण शर्मा द्वारा दिलवाई गई व चाइल्ड लाइन काउंसकर रेखा वासनिक द्वारा बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन १०९८ की विस्तृत जानकारी व उपयोग सिखाया गया। संस्था की शिक्षिकाएँ उषा गुप्ता, श्रीमती सारिका नागर, कु. ऐश्वर्या जैन एवं अन्य ने विशेष सहयोग प्रदान किया। शाला संचालक शैलेन्द्र सक्सेना एवं प्राचार्या श्रीमती श्रुति सक्सेना द्वारा संस्था ने आभार माना।