देवास

नगरपालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ ने मनाया स्वत्रंत्रता दिवस

देवास ।  नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ)द्वारा 15 अगस्त को देवास के शहर कार्यालय  पर  मुख्य अतिथि निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा सर्वप्रथम माँ भारती के तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया ।  निगम आयुक्त ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थता अभियान पर प्रकाश डाला साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि में आप सभी की हर सम्भव मदद के लिए आपके साथ हुं। इस अवसर पर  समस्त पदाधिकारी और सफाई कर्मचारियों ने निगमायुक्त को भरोसा दिलाया कि हम ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तथा आपको निराश नही होने देंगे और शहर को स्वस्थता में नम्बर वन पर लाने के लिए पूरा  सहयोग करेंगे।  कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, शहर अध्यक्ष डॉ मुकेश पांचाल शहर, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल बाली, महिला शहर अध्यक्ष आशा बाली, महेंद्र धारू , विक्की लाला ,सुनील सीहोते ,शैलेंद्र मकवाना,विकास पचरोले,आशीष दावरे, ब्रजमोहन सराटे, कमलेश भेरवे, सोनू पटवान, गौरव राठौर, संजय बाली, सुरेश वेद, आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम  के अंत मे आभार जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रांगवे ने माना ।