अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस द्वारा ध्वजारोहण
देवास। अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ठा.विक्रमसिंह सोलंकी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिला कार्यालय विश्राम बाग राधागंज पर संगठन की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति चितले के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी सत्यनारायण पांचाल के विशेष आतिथ्य, पदाधिकारियों, सदस्यों व बच्चों की उपस्थिति में संस्था के जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह चौधरी ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर जयराम मिश्रा, अशोक चितले, जाहिद पठान, गोविन्द उइके, लखनलाल पर्ते सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्य व बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ठा. विक्रमसिंह सोलंकी ने किया एवं आभार पी.सी. हरोड़े एडव्होकेट ने माना ।