देवास

गायत्री परिवार द्वारा ध्वजारोहण कर श्रावणी पर्व मनाया गया 

देवास । गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर देवास पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण कर रक्षाबंधन पर श्रावणी उपाकर्म किया गया । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रात: 8.15 बजे गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी महेश पण्ड्या ने परिजनों एवं बच्चों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर सभी को 73 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी पश्चात मिठाई वितरित की गई ।  इसी प्रकार विजय नगर गायत्री प्रज्ञापीठ पर भी प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को याद किया ।प्रात: 9 बजे श्रावणी उपाकर्म में सर्वप्रथम तीर्थ की प्रार्थना के अनन्तर पंचगव्य प्राशन कर प्रायश्चित संकल्प एवं दशविध स्नान जैसे- मिट्टी, गोमय, गोमूत्र, भस्म आदि । ऋषि, पितृ तर्पण तथा शुद्ध स्नान कर नवीन यज्ञोपवित पूजन कर धारण किया गया पश्चात श्रीवेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी, वंदनीया माता भगवतीदेवी शर्मा, भारत माता व ऋषियों का पूजन एवं देवआव्हान कर पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ  कर पूर्णाहूति की गई जिसमें विश्व शांति, विश्व कल्याण, शहीदों की आत्मशांति एवं इस वर्ष अच्छी वर्षा हो इसके लिए विशेष मंत्रों द्वारा यज्ञ में विशेष आहुतियां दी गई ।  आयोजन में कन्हैयालाल मोहरी, रामनिवास कुशवाह, चंद्रिका शर्मा, केशव पटेल, गणेशप्रसाद व्यास, कैलाश नारायण पंड्या,राजेन्द्र पोरवाल, दिनेश बर्डे, गजानंद दुबे सहित कई परिजन उपस्थित थे । श्रावणी उपाकर्म कर्मकांड का संचालन शिवानंदगिरी ने किया एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने किया व आभार धर्मेन्द्र कुशवाह ने माना ।