पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण
देवास। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री दीपक जोशी द्वारा उनके जन्मदिन पर भेट मिली हुई कॉपी पेन पुस्तक का वितरण मोती बंगला स्थित झुग्गी बस्ती के बच्चों को एवं रविदास नगर स्थित स्कूल एवं पुलिस लाइन स्कूल के बच्चों को किया गया। इस अवसर पर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष पनवार, भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र चौधरी, जिला कार्यालय मंत्री संजय आचार्य, मंडल अध्यक्ष ईश्वर बरखेड़ी, भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री डालचंद कलमोदिया, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ज़मिल शेख, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामभाऊ पटेल, हेमंत सेन, पंकज वर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनू झाला, भाजयुमो जिला कार्यालय मंत्री अखिलेश पवार, हमीद भाई, शेखर कुमावत, प्रवीण कुमार वर्मा, शुभम वर्मा, नंदू शर्मा, मनोज पटेल, प्रताप सिंह, पंकज सोनी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी शाकिर शेख ने दी।