सावन के अंतिम सोमवार को नगर भ्रमण कर बाबा वटकेश्वर ने जाने प्रजा के हाल
सारंगपुर ।नगर की एक मात्र धार्मिक संस्था महादेव मित्र मण्डल के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन माह कै अंतिम सौमवार कौ भव्य मांहकाल सावन सवारी का आयोजन किया गया ! गांधी चौक स्थित वटकेश्वर मांहदैव मंदिर मे सुबह भगवान भोलेनाथ का अभिषेक मण्डल के सदस्यों द्वारा किया गया तथा दौपहर 12 बजै बाबा वटकैश्वर महादेव की महाआरती एंव बाबा की पालकी की पुजा के पश्चात सावन सवारी का चल समारोह प्रारंभ हुआ जो अशोक टाकिज शिशु मंदिर होते हुए काली मस्जिद के पास कालिसिध नदी के मथुरा घाट पर पहुचा जहा जन प्रतिनिधियो विधायक कुवर कोठार, पुर्व विधायक गौतम टेटवाल,प्रदीप सादानी मंडल अध्यक्ष विजय सोनी व प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार के एल चोहान एसडीओपी पदमसिह बघेल थाना प्रभारी एस एस मुकाती सहित मंडल के सदस्यो द्वारा मॉ कालीसिंध की पूजन कर चुनरी चढ़ाई जाकर महाआरती की तथा बाबा महाकाल को एक चार कै गार्डो द्वारा बाबा कौ गार्ड आफ आनर के साथ सलामी दी गई एंव चल समारोह नदी सै पुन: प्रारंभ होकर पुराना बस स्टेंड न्यू बस स्टेंड एबी रोड एसडीएम निवास से अस्पताल रोड बागकुआ टंकी रोड रंगैरवाडी जामा मस्जिद मंडाई चोक सदर बाजार से मांहकाल चौराहे पर धर्म सभा आयोजित हुई जिसमे कपिलेश्वर गोशाला मे निवासरत संत पवनदास जी महाराज ने आशिर्वचन के साथ श्रद्धालुओ को संबोधित किया वही मंच से महादेव मित्र मंडल के द्वारा झांकी के सभी कलाकारों एंव भजन मण्डलीयो का सम्मान किया गया एंव वटकैश्वर महादेव मन्दिर पर बाबा की महाआरती पश्चात कन्या शाला स्कुल मै विशाल भण्डारै का आयोजन किया किया गया जिसमे हजारो लोगो ने महाप्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम का संचालन एल एन त्रिकार व रामबाबु नारोलिया ने किया आभार कन्हैयालाल मेवाडा ने माना ! यहां यहां हुआ स्वागत व खीचडी वितरणभव्य मांहकाल सावन सवारी का नगर की सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओ व राजनीतिक संगठनो जिसमे सार्वजनिक हिन्दू उत्सव समिति सरस्वती शिशु मंदिर बाल्मिकी समाज विनायक स्टेट जाटव समाज सब्जी मंडी एसोसिएसन नीलकंठ महादेव समिति सकल पंच फूलमाली समाज सर्व ब्राह्मण समाज प्रभु स्मरण ग्रूप बस स्टेण्ड व्यापारी एसोसिएसन सांई सेवा समिति लायन्स क्लब नगरपालिका भाजपा कांग्रेस फ्रेंड्स क्लब महाकाल पुष्प भण्डार जय श्री मंच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पाटीदार समाज युवा संगठन ड्रायवर युनियन संस्था श्री सिद्धी विनायक भिलाला समाज जन शक्ति युवा मंच भैयाजी मित्र मंडल भोला सांई मित्र मंडल बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद गुरू कृपा मित्र मंडल राठोर समाज व्यापारी एसोसिएसन पुराना बस स्टेण्ड कतिया समाज सहित अनय कई लोगो ने मंच बनाकर सावन सवारी व बाबा महाकाल का खिचडी केला खीर शरबत आदि पिलाकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया वही पुलिस प्रशासन द्वारा ईद व सावन सवारी एक ही दिन होने के कारण पुलिस व्यवस्था चाक चौबंध की जा रही है। चल समारोह मे ये रहा आकर्षण का केन्द्र सावन सवारी मै 500 सो कलश सिर पर रखकर महिलाए व बालिकाए कतार बद्ध चल रही थी वही तासा पार्टी के कलाकार लयबद्ध अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे तथा अदभुत शिव बरात जिसमे भुत प्रेत नंदी सहित अन्य गण चल रहे थे कड़ाबीन भगवा ध्वज लैकर अश्व पर सवार बैड पार्टी डी जै झांकीया बीच में बाबा वटकैशवर मांहदैव पालकी में विराजित थे जिन्हे कहार कांधे पर रखकर चल रहे थ् साथ शिव बरात मैं कलाकार नृत्य करते हुए बाबा की भक्ति में लीन रहकर अपनी मस्ती मे मस्त होकर चल रहे थे तथा अंत मे भजन मंडलिया चल रही थी। ये थे मोजूद सावन सवारी मे प्रमुख जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी उपेन्द्र छावरी विजय जेन ओम पुष्पद दिनेश सिसोदिया संजय विजयवर्गीय महेश पाटीदार रामचरण पुष्पद शिवनारायण पुष्पद वैभव पुष्पद महेश प्रजापति समन्दर सिह बेस पार्षद देवीसिह लववंशी प्रेमनारायण पुष्पद मनोज पुष्पद खुशीलाल पुष्पद रवि पुष्पद लोकेश सोलंकी भुपेन्द्र जोशी रमेश पुष्पद दुर्गेश सोमानी सहित हजारो की संख्या मे महिला पुरूष बच्चे व युवा शामिल हु