ईदगाह मस्जिद में अदा की गई ईद की विशेष नमाज
सारंगपुर ।नगर में सोमवार को ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पाडल्या रोड स्थित ईदगाह मस्जिद मैदान पर ईद की विशेष नमाज शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जुबेर साहब द्वारा अदा की गई बारिश को लेकर ईद की नमाज 3 मस्जिदों में अलग-अलग अदा की जाना थी लेकिन बारिश नहीं होने से ईद की नमाज ईदगाह पर सुबह 8:00 बजे अदा की गई इस मौके पर शाही जामा मस्जिद इमाम मौलाना जुबेर साहब ने देश में अमन अमन शांति एवं भाईचारा कायम रहे इसके लिए दुआ मांगी नमाज के बाद खुतबा पढ़कर ईद की नमाज संपन्न हुई जिसके बाद लोगो द्वारा एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी वही अंजुमन सेकेट्री आबिद हुसैन लोदी ने ईद के मुबारक मौके पर नगर पालिका प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर वासियों को ईद की मुबारकबाद दी।ईदगाह रोड पर लगे जाम के कारण कई लोग नहीं पहुंच पाए ईदगाह पाडल्या रोड पर स्थित ईदगाह पर अव्यवस्थित यातायात के कारण लगे जाम से कई लोग ईद की नमाज से वंचित रह गए देखा जाए तो यातायात व्यवस्था पूर्व की तरह अगर की जाती तो कई लोगों को नमाज से वंचित नहीं होना पड़ता यहां तक कि जाम के कारण लोगों ने सड़क पर ही नमाज अदा की। जाम इतना भयंकर था कि लोगों को जहां जगह मिली रोड पर वही दो पहिया वाहन एवं वाहन सड़क पर ही खड़े करने पड़े ।जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली वही ईदगाह पर ईद की नमाज का समय 8:00 बजे रखा गया था।व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती,एसआई कोमल वर्मा,आरक्षक नवीन राजपूत,यातायात को लेकर भरसक प्रयास किया गया लेकिन जब तक ईदगाह पर नमाज अदा की जा चुकी थी।