देवास मध्यप्रदेश

15 अगस्त को राष्ट्रीय दंगल का आयोजन 

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार की याद में राष्ट्रीय दंगल का आयोजन स्थानीय साहू छत्रपति कुश्ती एरिना में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर शाम 4 बजे से आयोजित किया जा रहा है। दंगल में लगभग 300 पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। कुश्ती संगठन द्वारा 15 कुश्तीयां तय कर दी गई है। दंगल में बड़ी कुश्तियों में नामी पहलवान भाग ले रहे हैं। मनीष ठाकुर पहलवान, अंसार पहलवान, श्रवण पहलवान, धरम ठाकुर, अमित राव अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। दंगल का मुख्य आकर्षण महिला कुश्ती होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पंवार होंगे।
देवास जिला कुश्ती एम्योचर संघ अध्यक्ष एवं आयोजन समिति अध्यक्ष मना ठाकुर पहलवान ने बताया कि पंच कमेटी का निर्णय अंतिम निर्णय होगा एवं सर्वमान्य होगा। अशोक सांगते उस्ताद, भेरू उस्ताद, अर्जुन दा भाई काली मस्जिद, प्रदीप पहलवान सांगते, मदन दादा वैष्णव, शंकर पहलवान, इक्का पहलवान, नरेन्द्रसिंह ठाकुर, नंदू यादव पहलवान,खालिक पहलवान, विकास गोस्वामी, राधेश्याम मामा आदि कुश्ती प्रेमियों से दंगल मेें उपस्थित होने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता एस.पी.एस. ठाकुर ने दी। कार्यक्रम का संचालन शाकिर पहलवान रसूलपुर एवं एसपीएस ठाकुर करेंगे। यादव को बधाई सुरेश यादव को म.प्र. कुश्ती एम्यूचर संगठन के सचिव बनने पर  देवास जिला कुश्ती एम्योचर संघ अध्यक्ष मना ठाकुर पहलवान, ओमप्रकाश खत्री पहलवान अध्यक्ष इंदौर जिला कुश्ती एम्योचर संगठन ने बधाई दी।