देवास मध्यप्रदेश

अखण्ड भारत संकल्प दिवसों का परिणाम है कि आज धारा 370 खत्म हो चुकी है

देवास। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल देवास द्वारा  11 अगस्त रविवार को गीता भवन पर अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांतमंत्री नंदकिशोर उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष मनोहर पमनानी, मंच पर उपस्थित अतिथि बजरंग दल प्रांत संयोजक महेश आंजना, प्रान्त अखाड़ा प्रमुख संतोष मेवाड़ा, विभाग सहमंत्री राकेश चौधरी, जिला मंत्री महेश मण्डलोई एवम् बजरंग दल के जिला संयोजक धीरेन्द्र आर्य की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष मनोहर पमनानी ने संबोधित करते हुवे कहा कि अखंड भारत संकल्प दिवसों का ही ये परिणाम है की आज कश्मीर से धारा 370 खत्म हो चुकी है। अब हम गर्व से कह सकते है की काश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है। पंद्रह अगस्त 1947 को विभाजन के साथ भारत अंग्रेज़ी सत्ता से आजाद हुआ। ऐसा नहीं है की ये भारत का पहला विभाजन था। अखंड भारत के मानचित्र को हम देखे तो पता चलता है की भारत से 1876 में अफगानिस्तान के रूप में अलग होने से लेकर 1937 में ब्रह्मदेश तक अंग्रेज़ो ने  भारत को षडय़ंत्र पूर्वक अनेक हिस्सो में विभाजित किया। जो देशभक्त अपने इस देश को अपनी मातृभूमि मानते है उन पर क्या गुजरता होगा अपने देश को इस तरह खंडित देखकर, उनकी उस पीड़ा की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। प्रांत मंत्री नंदकिशोर उपाध्याय ने कहा की पूर्व में हमारा देश अखंड व सोने की चिडिय़ा था, जो कि अब खंड खंड हो गया है। उसको अखंड बनाने के लिए हम संकल्पित हैं।जिस प्रकार यहूदियों का कोई देश ना हो करके 2000 वर्षों तक विश्व के अलग अलग हिस्सों में रह रहे यहुदी जब भी आपस में मिलते थे और प्रतिदिन जब भी सोते थे तब रात्रि में पिता-पुत्र बात करके सोते थे कि सुबह जगेगे तो हम येरूसलम में मिलेंगे। ऐसा करते करते उन्होंने 2000 वर्ष बाद इजरायल पाया, इसी प्रकार हम भी भारत को अखंड बनाएंगे। अतिथियों के द्वारा भारत माता की आरती के पश्चात नगर में विशाल भगवा वाहन रैली निकली गई जिसमें सैकड़ों बजरंगियों और कार्यकर्ताओ के हाथों में भगवा ध्वज और तिरंगा लेकर जय श्री राम, वन्दे मातरम,भारत माता की जय एवं हाल ही में राम जन्मभूमि की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री राम के वंशजों के सवाल पर बजरंगियों ने मै हूं श्री राम का वंशज जैसे  जयकारों से नगर को गुंजायमान करते हुवे भगवा यात्रा शहर के विभिन्न भागों से होते हुवे पुन: गीता भवन देवास पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जशवंत ठाकुर ,उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ,जिला सहमंत्री रमेश कौशल,जिला संपर्क प्रमुख संतोष वर्मा,जिला सह संयोजक संतोष जाट ,जिला सेवा प्रमुख राम बाबू बैरागी ,जिला कोषाध्यक्ष विजय पांचाल,जिला मिलन प्रमुख सुनील कसेरा जिला धर्मयात्रा प्रमुख  रामस्वरूप गालोदिया ,हरिराज दरबार,गजानंद लोधी,हितेश जाजू,प्रदुम दरबार,कुलदीप बाली,शुभम गिर्जे,संजू कहार, आकाश पटेल,विशाल रावत,नवीन पटेल सागर ,सुमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्रमिक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष  लोकेश विजयवर्गीय का रहा । कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक धीरेन्द्र आर्य ने किया।