देवास देश

अंधाधुंध खनिज दोहन से खराब पहाडी फिर संवरेगी  शंकरगढ पहाडी को इकोटूरिजम पार्क बनाने की योजना

देवास।शंकरगढ पहाडी पर वन विभाग और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण का निरीक्षण देवास। शंकरगढ़ पहाड़ी पर वन विभाग और रोटरी क्लब देवास ने 14 जुलाई को शासन के वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत किए हुए शंकरगढ़ पर पौधारापण का निरीक्षण देवास डी एफ ओ पी एन मिश्रा , उप मंडलाधिकारी ए के श्रीवास्तव , रेंजर जयवीर सिंह आदि फारेस्ट ऑफिसर रोटरी क्लब देवास के पदाधिकारियों के साथ किया।  डी एफ ओ पी एन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्रीकांत पांडे से शंकरगढ़ पहाड़ी के विषय पर मीटिंग हुई है । कलेक्टर श्री पांडे खुद इस पहाड़ी के विषय पर गंभीर है श्री पांडे शंकरगढ़ पहाड़ी पर  देवास के लिए एक बड़ा जंगल विकसित कर इसे पिकनिक स्पॉट या  इकों टूरिज्म विकसित करना चाहते है।  जिलाधीश  के निर्देश पर डीएफओ अपनी पूरी टीम के साथ शंकरगढ पहाड़ी पर निरीक्षण  किया और पूर्व में किए हुए पौधारोपण का परिणाम देखा , जिसे देख वो काफी खुश हुए।  आपने कहा कि अंधाधुंध खनिज दोहन से खराब पहाड़ी एक बार फिर से संवरेगी,  शंकरगढ को पर्यावरणीय पर्यटन पार्क में बदलने की योजना है। शंकरगढ पहाडी का हरित विकास पब्लिक प्रायवेट पार्टनशिप मोड में होगा, डीएफओ श्री मिश्रा जिलाधीश से बात कर वृक्षों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग, टे्रकिंग रूट, एजेकेशनल टिप, एम्यूजमेंट पार्क, नेचर पार्क, बटरफ्लाई पार्क पर चर्चा कर परिकल्पना को आयाम देंगे। रोटरी क्लब देवास व अन्य सामाजिक संस्थाएं भी यथा शक्ति शंकरगढ के इस प्रोजेक्ट में शासन को पूरा सहयोग देगी।