उन्नाव दुष्कर्म केस में नाबालिक को मिले इंसाफ
देवास । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 4 जून 2017 को अपने घर बुलाकर एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसको लेकर आज पूरे देश के लोग आक्रोशित हैं वही महिलाओं एवं बेटियों में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है उन्नाव पीडि़त बालिका को इंसाफ दिलाने को लेकर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह गौड़ एवं विधानसभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में शनिवार को तहसील चौराहे पर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं युवकों यूवतियो , महिलाओं एवं पुरुषों ने आकर अपने हस्ताक्षर करते हुए अपना समर्थन व्यक्त किया । कार्यक्रम में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भगवान सिंह चावड़ा, जय प्रकाश शास्त्री, अनिल पटेल, सुधीर शर्मा, नरेंद्र यादव लल्ला,रमेश व्यास विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित काग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी एवं वरिष्ठ काग्रेस नेता श्री चावड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश के अधिकांश राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहीं केंद्र में भी इन्हीं की सरकार है । इतने ज्यादा अधिकार और ताकत मिलने से भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता और यहां तक विधायक बेखौफ होकर ऐसे कृत्य कर रहे हैं जिससे स्वस्थ राजनीति की परंपरा दूषित हो रही है। आज युवक कांग्रेस ने एक बहन को न्याय दिलाने के लिए जो हस्ताक्षर अभियान चलाया वह सराहनीय तो है ही साथ ही है युवाओं में इतनी कम उम्र में मानवीय संवेदनाओं को लेकर जो जज्बा पैदा हुआ है वह बहुत बड़ी बात है और यह जज्बा देश की एकता और अखंडता के साथ सामाजिक सद्भाव बनाने में बहुत कारगर होगा। कार्यक्रम का संचालन रियाज नागोरी ने किया तथा आभार अक्षय बाली ने माना। इस अवसर पर संतोष मोदी, चंद्रपालसिंह सोलंकी, अनिल गोस्वामी, राजेश राठौर, अंतरसिंह, सलीम पठान, सुजीत सांगते, राहुल पंवार, हफीज घोसी, जहीर शेख, विरेन्द्र परदेसी, वसीम हुसैन, मुकद्दस शेख, सतीश पुजारी, उमेश गवली, मिर्जा जी, अतुलसिंह, रवि देवड़ा, अमित दुआ, दीपक शर्मा, दीपेश हरोडे, अजयसिंह, संदीप चौधरी, वीरेन्द्र दरबार ,केवल राठौर, अशोक चौहान, रोमित गाडगे, महेन्द्रसिंह ठाकुर, तोहेल खान, तनवीर शेख, राहुल ठाकुर, दुष्यंत पांचाल, अक्षय ठाकुर,शुभम धोटे,अर्जुन चौधर, रोहन वाघमारे आदि उपस्थित थे।