देवास

म.प्र. अग्रवाल महिला महासभा द्वारा पौधा रोपण एवं सावन महोत्सव के आयोजन में औषधीय पौधे वितरित किए 

देवास। म.प्र. अग्रवाल महासभा सदस्यों द्वारा सिद्धिविनायक रेस्टोरेंट केे बगीचे में भूतपूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पीपल, अनार, आम, के पौधों का रोपण किया गया तथा पानी बचाओ, पृथ्वी बचाओ अभियान अंतर्गत पानी के दुरूपयोग को रोकने का संकल्प लिया। सावन महोत्सव के अंतर्गत गिलोय एवं तुलसी जैसे औषधीय पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मनोरंजन गेम, तम्बोला, अंताक्षरी के साथ सभी ने चाय पकोडों का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष बीना अग्रवाल, सचिव मधु बंसल, शोभा अग्रवाल, राधा बजाज, रेणु गोयल, रेखा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, पद्मा सिंघल, रमा बंसल, विभा गुप्ता, उषा महाजन, शिल्पा, शोभा अग्रवाल, सरिता गुप्ता, अंजली गोयल, सावित्री गोयल, पूर्णिमा बिंदल, स्वाती गोयल आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सचिव मधु बंसल ने माना।