द हिमालय एकेडमी में इन्वेस्टीचर सेरेमनी सम्पन्न
देवास। द हिमालय एकेडमी, राधागंज में स्कूल केबिनेट का शपथ समारोह (इन्वेस्टीचर सेरेमनी) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस र्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल सिंह राठौर सी.एस.पी. देवास, बी.एन.पी. थाना प्रभारी तारेश सोनी एवं बी.एन.पी. थाने से माधवी परिहार, शाहीन खान, अशासकीय शिक्षण संस्था सचिव दिनेश मिश्रा एवं विशाल शर्मा उपस्थित रहे। सी.एस.पी. श्री राठौर एवं टी.आई. श्री सोनी ने विद्यार्थियों को बैजेस एवं सैशेज लगाकर पदाधिकारियों के दायित्वों की घोषणा की एवं बधाई दी। श्री राठौर ने अपने द्बोधन में कहा कि समस्त पदाधिकारी विद्यार्थी अपने दायित्वों का निर्वहन सम्पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से करेंगे। पद प्रभावशाली बनाने के साथ जवाबदार भी बनाते हैं। पदों का उपयोग विद्यालय रूपी परिवार एवं स्वयं की प्रगति तथा विकास के लिए किया जाना चाहिए।स्कूल केबिनेट में अमन जगदीश चौधरी हेड बॉय, सादगी विनोद शर्मा हेड गर्ल, डिसीप्लीन मिनीस्टर कुन्दन कमल सिंह चौहान, स्पोर्ट मिनीस्टर विशाल राजेश पटेल, कल्चरल मिनीस्टर जया मनोज पटेल, इन्वायरमेन्ट मिनीस्टर देवेन्द्र सज्जन सिंह राजपूत, हॉउस कैप्टन विशाल राजेन्द्र पटेल, कु. मुस्कान मुकेश नागर, अर्पित किशोर पटेल एवं अमन अब्दुल पटेल पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर शारदा राठौर, प्रतीक्षा राठौर, गायत्री गुप्ता, वैशाली कुशवाह, प्रीति खिंची, अर्पिता पाण्डे, खुशबू चौहान, यशस्वी ठाकुर, मोनिका परिहार, शिरीन गज़धर, ललिता महोबा, निधि सोनी, रूची तिवारी, दीक्षा बरूआ, राकेश चौधरी, प्रद्युम्न सिंह राठौड़, दिलीप राठौड़, दीप सिंह राजपूत, प्रवीण अम्बेकर, परमानन्द राठौर, असलम नागौरी, नवीन्द्र दलाल एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन पार्वती राजपूत ने किया एवं आभार आशीष चौधरी ने व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी निलेश सोनी ने दी ।