उज्जैन

शहर  कांग्रेस अध्यक्ष ने किया गंभीर डेम का निरीक्षण

उज्जैन शुक्रवार की तड़के से दिन भर हो रही लगातार बारिश के दौरान गंभीर डेम फुल हो गया जिसके दो गेट एक 1 मीटर तक खोले गए शुक्रवार की शाम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं पूर्व विधायक बटुक शंकर जोशी गंभीर डेम पहुंचे इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद पीएच अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों से जानकारी ली इस दौरान धर्मेंद्र खूबचंदानी आनंद मीणा बबलू पठान लालचंद भारती जिला प्रवक्ता संजय विनायक का अन्य कांग्रेसी मौजूद थे यह जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक सोनी द्वारा दी गई