देवास मध्यप्रदेश

श्री सिद्धिविनायक कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा 11 को

देवास। श्री सिद्धिविनायक कावड यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में किया जा रहा है। 11 अगस्त रविवार को मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी एक दिवसीय कावड यात्रा एवं कलश यात्रा सिद्धिविनायक धाम नागदा से महादेव मंदिर बिलावली तक निकाली जाएगी। श्री सिद्धिविनायक भक्त मण्डल ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्यलाभ लें।