सारे काम छोड़ कर वर्षा से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करें निरंतर जुटा रहा निगम अमला
उज्जैन: अधिक वर्षा होने की स्थिति में शहर की निचली बस्तियों में पानी भर जाने से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने डेढ़ माह पूर्व ही आदेश जारी कर तथा बैठक लेे कर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ज़िम्मेदारियां सौंप दी थीं । इसी के फल स्वरूप निगम ने हालात को संभाला और समस्याओं का त्वरित समाधान कराया गया।
आयुक्त प्रतिभा पाल कल शाम से ही स्थिति पर नज़र रखे हुए थीं और देर रात तक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाते हुए सवेरे पुनः सड़क पर उतरीं, जल भराव क्षेत्रों की स्थिति की खुद भी देखा और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों को साथ ले कर निरीक्षण करते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
आयुक्त की सजगता का नतीजा यह रहा कि निगम ने अधिकांश स्थलों, गली मोहल्लों में उत्पन्न समस्याओं का बिना किसी विलंब के समाधान कराया।
निगम द्वारा अलकापुरी, महेश बिहार अंजू श्री कॉलोनी मक्सी रोड, निकास चौराहा, देवास रोड तेजनकर हॉस्पिटल के पास, शहीद नगर, खंडेलवाल नगर, नीलगंगा, रामी नगर, केशव नगर ,लाल गेट, कल्पतरू कॉलोनी के साथ ही शहर के मध्य स्थित वार्ड क्रमांक 4 16 3 46 35 14 इत्यादि वाडो में जल भराव के कारण उत्पन्न समस्याओं का समाधान कराया।