शुभम चौऋषिया ने पीजीडीसीए की द्विवर्षीय कोर्स में प्राप्त किए ८०.३७५ प्रतिशत अंक
उज्जैन। राष्ट्रीय पत्रिका-बेखबरों की खबर के सम्पादक, वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम चौऋषिया के पुत्र श्री शुभम चौऋषिया के द्वारा पीजीडीसीए की द्विवर्षीय कोर्स परीक्षा में 80.37५ प्रतिशत अंक अर्जित करने पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक श्री शैलेंद्रकुमार शर्मा, रेरा के जनसंपर्क अधिकारी श्री सैयद ताहिर अली, श्री अरुण राठौर, भाजपा नेता श्री विजय अग्रवाल, श्री वासुदेव केशवानी, दैनिक भास्कर – डीबी स्टार भोपाल के सम्पादक श्री गणेश साकल्ले, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व सचिव श्री महेश शर्मा, श्री दिलीप सिंह परमार, खबर नेशन के श्री गौरव चतुर्वेदी, श्री एम. पुराणिक, श्री हेमंत भोपाळे, श्री इंदर सिंह चौधरी, डॉ. रमेश चंद्र महाजन, सीए श्री अजय कुमार जैन, श्री अक्षय भार्गव, श्री अर्पित जैन, पत्रिका-भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री जितेंद्र चौऋषिया आदि ने शुभ आशीर्वाद देते हुए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाओं के लिए शुभकामनाएं दी। पढ़ने-लिखने में होशियार श्री शुभम चौऋषिया जहां अभी एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। वहीं उसने सोशल मीडिया की पत्रकारिता में भी कार्य करना शुरू किया है। श्री चौऋषिया ने गत वर्ष विक्रम विश्विद्यालय से बी. कॉम (ऑनर्स) स्नातक की परीक्षा भी मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर पास की है। श्री शुभम चौऋषिया ने अपनी उपलब्धि का सारा श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और परमपिता परमेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी को दिया है।