उज्जैन

कौशल सहयोग अभियान 2019 का आयोजन

उज्जैन। कृपा सोशल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन, द्वारा संचालित एवं फंक्शनल वोकेशनल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च सोसायटी बैंगलोर के सहयोग से संचालित परियोजना एफ.वी.टी.आर.एस. के अंर्तगत उज्जैन जिले के संजय नगर बस्ती, कड़छा, अंबोदिया, पिपलोदा आदि गांवों में कौशल सहयोग अभियान 2019 का आयोजन युवाओं में कौशल विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को पेम्प्लेट्स के माध्यम से एवं जागरूकता संदेश के माध्यम से कौशल विकास हेतु अभिप्रेरित किया गया। यह जानकारी कृपा सोशल वेलफेयर सोसायटी के निर्देशक फादर सुनील ने दी।