देवास

भारत में 22 राज्यों के लगभग 400 जिलो में 02 लाख से अधिक बच्चे शामिल होगे

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सम्पूर्ण भारत मे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित होती है इसी क्रम में इस वर्ष भी 19 अक्टूबर को पूरे मध्यप्रदेश में आयोजित होगी । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा विगत 12 वर्षों से सफल संचालित होती आई हैं । कक्षा 5वी से  हाविद्यालय स्तर तक परीक्षा ओ. एम. आर. शीट पर आयोजित होती हैं तथा जाँच कार्य मानक कंपनियों के माध्यम से कंप्यूटर द्वारा कराया जाता है । परीक्षा जिला समिति के गणेशप्रसाद व्यास एवं केशव पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि देवास शहर के प्रमुख विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतम विद्यालयों में भी संपर्क अभियान पूरा हो चुका है जिसमें इस परीक्षा के लिए स्कूली बच्चो में अच्छा उत्साह नजर आ रहा है । पूरे जिले में परीक्षा के लगभग 400 केंद्र बनाये जाएंगे । परीक्षा संयोजक प्रमोद निहाले ने शहर के स्कूल प्रभारियों से अपील की है कि गायत्री परिवार की इस अभिनव योजना में बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करके मानवीय गरिमा का बोध कराये साथ ही बच्चों का सकारात्मक दृष्टिकोण, कर्तव्यनिष्ठा का सहजता से बोध कराने, आज के बच्चे अपनी संस्कृति को धीरे धीरे भूलकर पाश्चात्य सभ्यता की ओर अग्रसर हो रहे हैं, इन्हें इस परीक्षा के माध्यम से पुन: अपने संस्कार के प्रति आकर्षित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है । जिले की तहसीलों के प्रभारी देवीशंकर तिवारी, हरिप्रसाद पांडेय, डॉ. राजेन्द्र व्यास, गिरीश गुरु, रमेशचन्द्र मेहता, हजारीलाल चौहान, धर्मेन्द्र कुशवाह, डॉ. नाडेकर ने इस परीक्षा को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।