नीमच

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गतिविधियां आयोजित 

 नीमच चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था विटामिन एंजेल्स के सहयोग से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को खिलाई जाने वाली एल्बेंडाजोल की गोली के बारे में ग्राम कनावटी में स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया, उन्हें बताया गया कि किस प्रकार यह गोली 19 वर्ष तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है तथा इससे कोई नुकसान नही होता हैं।संस्था द्वारा छोटे बच्चों को विटमीन ए की दवाई भी पिलाई गयी। संस्था अध्य्क्ष अनूप चौधरी ने बताया कि विटामिन एन्जेल्स द्वारा हमारी संस्था को नीमच जिले में बच्चों एवम गर्भवती माताओ को विटामिन एवम एल्बेंडाजोल की खुराक देने, उनमे पोषण तत्वों की पूर्ति करने के लिए जिम्मेदारी दी गयी हैं जिसे हमारी संस्था सफलता पूर्वक पुर्ण करेगी, हमारी संस्था की दो सदस्य उषा कुंवर और प्रियंका चंद्रावत ने इस सम्बंध में इंदौर में पूर्व में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।  कार्यक्रम में संस्था की सचिव पायल जैन, उपाध्यक्ष भागवन्ती कुमरावत, कोषाध्यक्ष श्रद्धा आर्य, सदस्य हर्षवर्द्धन, विजय बुगालिया, पूजा, ऋतु राठौर, ज्ञानोदय महाविधालय के समाजकार्य विभाग के एम एस डब्ल्यू स्टूडेंट्स अविनाश, करन नायक उपस्तिथ थे।