उज्जैन

आशा एवं सहयोगी कार्यकर्ता महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

उज्जैन। भोपाल में भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि ११ अगस्त को धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम माँगों के समर्थन में ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा एवं 1 और 2 सितम्बर को अखिल भारतीय आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी महासंघ की बैठक उज्जैन में अयोजित की जाएगी, जिसमें आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी को वेतन, भत्ते तथा बीमों और अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता का मानदेय 18 हजार रु. एवं सहयोगिनी का मानदेय 24 हजार रु. करने का निर्णय लेकर शासन के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी द्वारा नुक्कड़, नाटक ड्रामा नृत्य द्वारा प्रचार प्रसार न करने का निर्णय भी लिया गया।