देवास

बिजली आउटसोर्स कर्मचारी 11 को वचन निभाओ महारैली निकालकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन

देवास। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा 11 अगस्त को भोपाल में वचन निभाओ महारैली निकाली जाएगी। कुलदीपसिंह राजपूत ने बताया कि कांगे्रस के वचन पत्र के बिंदु 47.16 में आउट  सोर्स ठेका श्रमिकों का वरिष्ठता के आधार पर नियमितिकरण करने का वायदा एवं वचन पत्र के बिंदु क्र. 13.11 में 60 दिन में बिजली कंपनियों के रिक्त पदों को भरने का वायदा कांगे्रस राज्य सरकार द्वारा किया गया था। यह दोनेां वादे अभी तक अधूरे हैं, यदि वर्तमान में रिक्त पदों पर सरकार सीधी भर्ती करती है तो तृतीय श्रेणी पद पर नए प्रत्येक गैर अनुभवी व्यक्ति को प्रतिमाह लगभग 22 से 25 हजार रूपये वेतन के रूप में देना पड़ेगा जबकि लम्बे समय से बिजली कंपनियों का कार्य कर रहे अनुभवी आउटसोर्स ठेका श्रमिक वर्तमान में उन्हें प्रदत्त की जा रही न्यूनतम मजदूूरी राशि 7500 रू पर कर्मचारी नियमित या संविदा पद पर कार्य करने हेतु तैयार है। यदि सरकार चाहे तो वह बिजली कंपनियों में एक लघुपद जैसे उप कार्यालय सहायक, उप सब स्टेशन आपरेटर, उप मीटर रीडर, उप लाईन हेल्पर आदि पद सृजित कर वर्तमान वेेतन पर ही संविदा, नियमित पद पर नियुक्ति प्रदान कर सकती है। इससेे कंपनियों एवं राज्य सरकार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आते हुए प्रदेश मे बिजली कंपनियों में सर्विस प्रोवाइडरों को 1200 करोड रू का ठेका जिसमें 60 करोड ठेकेदार का कमीशन तथा 18 प्रतिशत जीएसटी, 216 करोड सहित शासन का अपव्यय बच जाएगा। वर्तमान में बिजली ठेका श्रमिकों द्वारा 9 से 15 घंटे काम करवाया जाकर श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है व मीटर रीडर एवं अन्य कर्मियों का भी सतत रूप से शोषण हो रहा है। इन मुद्दों व मांगों को लेकर 11 अगस्त को प्रात: 10 बजे बोर्ड आफिस शिवाजी नगर चिनार पार्क से रेली प्रारंभ होगी जो कि चौहत्तर बंगला, लिंक रोड होते हुए प्रकाश तरूण पुष्कर, अम्बेडकर मैदान से टीनशेड पहुंचेगी जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। रैली में ठेका श्रमिक, सब स्टेशन आपरेटर, कम्प्यूटर आपरेटर, लाईन हेल्पर, मीटर रीडर, भृत्य, सुरक्षा सैनिक सहित सभी आउट सोर्स कर्मचारी शामिल होंगे। रैली में पूरे प्रदेश से लगभग 30000 कर्मचारी आने की संभावना है।