भारतीय मजदूर संघ ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
देवास। भारतीय मजदूर संघ जिला देवास द्वारा म.प्र. के श्रमिकों एवं आम जन समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर आंदोलन किए जा रहे हैं। इसके द्वितीय चरण में गुरूवार 8 अगस्त को भारतीय मजदूर संघ केे 15 सम्बद्ध संगठन जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ, फार्मेसी एवं ड्रग्स श्रमिक संगठन, चर्म उद्योग, चर्म संगठन, इंजीनियरिंग संगठन, बिजली कर्मचारी महासंघ, केमिकल श्रमिक संघ, सोयाबिन श्रमिक सेनेटरी एवं सिरेमिक श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को जिलाधीश के द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओं में कांगे्रस के द्वारा चुनाव के पूर्व दिए गए घोषणा पत्र के अनुसार श्रमिकों एवं जन समस्याओं को अतिशीघ्र दूर किया जाए, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के मानदेय में जो 1500 रू की कमी गई है उसे पुन: चालू किया जाए तथा उनके मानदेय एवं किराये को नियमित प्रदाय करने की व्यवस्था की जाए, प्रदेश के कर्मचारियों को लक्षित केन्द्रित कर विद्वेषपूर्ण पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर, मानसिक रूप से प्रताडित कर स्थानांतरण, निलंबन जैसे की गई कार्यवाही पर रोक लगाई जाए तथा पुनर्विचार किया जाए। किसानों से किए गए संपूर्ण वादों को तत्काल पूरा किया जाए आदि। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार पांडे, जिला मंत्री रामभानसिंह, रंजना राणा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्नेहलता गौड, अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह ठाकुर, भारतसिंह खींची, महेन्द्रसिंह राणा, चर्म उद्योग के प्रधानमंत्री कैलाश राय, इंजीनियरिंग श्रमिक संघ के अध्यक्ष रमेश द्विवेदी एवं प्रधानमंत्री महेन्द्र परिहार, फार्मेसी एवं ड्रग्स श्रमिक संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, बिजली कर्मचारी महासंघ के विरेन्द्र बुंदेला एवं अनिल नाईक, रोकापेरी के मेहरबानसिंह एवं यशपालसिंह, सुधीर दुबे, मनीष ओझा,कैैलाश डाबी, गजेन्द्र पराडकर, रामजीतसिंह, उमा तिवारी, जरीना खान, उमा यादव, अलका देशमुख, ममता मिश्रा, रूकमणि यादव आदि उपस्थित थे।