कीचड़ से परेशान रहवासियों का फूटा गुबार
देवास। गजरा गियर्स चौराहा से बीएनपी रोड तक के रहवासी आज नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है। नईम एहमद एवं महेश गढ़वाल ने बताया कि बीएनपी से गजरा गियर्स चौराहा तक लगभग चार वार्ड लगते है जिनमें कि कई कालोनियां आती हैं यहां पर पिछले 8 से 10 महीनों से सीवरेज एवं अमृत योजना के तहत खुदाई का कार्य चल रहा है जिससे कि बारिश में यहां पर कीचड़ का साम्राज्य व्याप्त हो गया है और इस कीचड़ ने यहां के निवासियों एवं व्यापारियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है। इन 8 से 10 महीनो में केवल खुदाई ही की जा रही है रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया गया है। कीचड़ की वजह से व्यापारियों का व्यापार ठप्प हो रहा है, बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी आ रही है एवं आम नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ की वजह से चारों और गंदगी फैल रही है जिससे कि मच्छरों की भरमार हो गई है और जल जमाव के कारण बीमारियों के फैलनेे का खतरा बढ़ गया है। इस मार्ग पर लगभग 10 से 20 हजार लोगों का आना जाना बना रहता है। भोसले कालोनी, गजानंद कालोनी, इंदिरा नगर, श्रीनगर, महांकाल कालोनी, प्रताप नगर, आदर्श नगर, अम्बेडकर नगर के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। यहां के जनप्रतिनिधि वर्षा सुनील योगी, मनोज राय पूरी तरह से निष्क्रिय है, उन्हें आम जनता की परेशानी की कोई चिंता नहीं है। उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इंदिरा नगर एवं भोसले कालोनी के रहवासियों ने एहमद एवं गढ़वाल के नेतृत्व में कीचड़ में बैठकर महापौर एवं जनप्रतिनिधियों को कुंभकरणीय नींद से जगाने के लिये तथा उनका ध्यान आकर्षित करने के लिये नगाढ़े बजाए, नारेबाजी की तथा महापौर का फोटो नालियों में बहाया। नगर निगम अधिकारियों को कीचड़ की बाल्टी भेंट की गई। इस अवसर पर ब्लाक कांगे्र्रस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, युवक कांंगे्रस अध्यक्ष हिम्मतसिंह चावड़ा, प्रदीप बनाफर, रंजीत मामा, पंडित शैलेष मिश्रा, निलेश जोशी, पंकज देवराय, कुणाल बिष्ट, वसीम खिलजी, इम्तियाज शेख, इरशाद भाई पान, राकेश चौहान, यशवंत चौहान, राशिद खान, विरेन्द्र बिष्ट, वसीम नागोरी, मुकेश वर्मा, रफीक खान, अजीज खान, तनवीर एहमद, विष्णु कुंज एवं सभी वार्डो के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
भवदीय