देश बॉलीवुड

यूं ही नहीं मिला काम, कड़ी मेहनत, संघर्ष से पाया ये मुकाम: मौनी रॉय

टीवी फेम मौनी रॉय आज बीटाउन की जानी पहचानी हस्ती हैं. साल 2018 रीमा कागती के निर्देशन में बनीं फिल्म गोल्ड से फिल्मों में डेब्यू करने वाली मौनी अपनी पहली ही फिल्म से लोगों की नजरों में हैं.टीवी फेम मौनी रॉय आज बीटाउन की जानी पहचानी हस्ती हैं. साल 2018 रीमा कागती के निर्देशन में बनीं फिल्म गोल्ड से फिल्मों में डेब्यू करने वाली मौनी अपनी पहली ही फिल्म से लोगों की नजरों में हैं. लेकिन टेलीविजन से फिल्मों तक मौनी ने अपने इस सफर को सक्सेसफुल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में मौनी ने बॉलीवुड और टेलीविजन में काम को लेकर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की होने की वजह से इंडस्ट्री मेरे प्रति बहुत दयालु रही है. यहां के लोगों ने मुझे अपनी कला में माहिर समझा और अलग-अलग भूमिकाओं को निभाने के लिए मुझपर विश्वास किया.”एक्ट्रेस ने कहा, “मैं आभारी हूं. मुझे लगता है कि आपको अपनी यात्रा पर विश्वास करना चाहिए और कभी मत भूलिए कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. इसलिए लोगों को धन्यवाद देने के अलावा मैं अपने काम पर भी फोकस करती हूं.”एक्ट्रेस ने कहा, “लोग भूल जाते हैं कि मुझे टीवी में काम करने का अनुभव है. असल में, मैं पिछले दस सालों से एक्ट‍िंग और डांसिंग कर रही हूं. घर पर चाय पीते वक्त काम मेरे पास काम चलकर नहीं आता है. मैं आज जहां हूं इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. मुझे अपने हर किरदार के लिए ऑडिशन देना पड़ा है, फिल्मों में खुद को साबित किया है.”इससे पहले IANS से बातचीत के दौरान मौनी ने कहा था कि टीवी में शानदार चल रहे करियर को छोड़कर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना ऐसा है जैसे अपने घर को छोड़कर किसी दूसरे देश में कदम रखना.बॉलीवुड में आने से पहले मौनी लोकप्रिय टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी, देवों के देव महादेव, नागिन (सीजन 1 और 2) में नजर आई थीं. यहीं से मौनी के टेलीविजन सफर को नई पहचान मिली. फिलहाल मौनी फिल्मों को लेकर बहुत व्यस्त हैं. वे मेड इन चाइना और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. मेड इन चाइना में मौनी ने राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर किया है वहीं ब्रह्मास्त्र में भी मौनी अहम भूमिका निभाएंगी.