जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री धुर्वे से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि छटवें वेतनमान की दूसरी किश्त का भुगतान किया जाए। शेष रहे संविदा शिक्षकों का भी शिक्षक संवर्ग में संविलियन किया जाए। मासिक वेतन समय पर जारी किया जाए। ग्रीन कार्ड धारकों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नत वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। 7 वें वेतनमान का अनुमोदन शीघ्र किया जाए। इसके पश्चात संघ के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में 7 वें वेतन की मांगों को लेकर आवेदन दिया गया। श्री सेंधव ने बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर संघ सैकड़ों बार ज्ञापन दे चुका है। उच्च अधिकारियों द्वारा कार्य को पूर्ण करने केे लिए आदेशित भी किया जा चुका है। लेकिन निचले स्तर पर जवाबदार अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है। जिले में अधिकतर अधिकारी काम समय पर करते हैं लेकिन कुछ लापरवाहों की वजह से कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है। संघ ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है। उक्त मांगों का निराकरण शिक्षक दिवस के पूर्व नहीं किया गया तो काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस का विरोध किया जाएगा एवं रैलियां निकाली जाएगी। इस अवसर पर दिनेश चौधरी, दुर्गेश जाजू, सैयद मोकित अली, अजयसिंह गौड, योगेन्द्रसिंह रेकवार, प्रेमनारायण झाला, पुष्पेन्द्रसिंह राणा, धर्मेन्द्र दुबे, दिनेश सांवलिया,अलकेश राठौर, पुष्पेन्द्रसिंह तोमर, मोहनसिंह यादव, गजानंदन धनावत, उमेश जोशी, संतोष शर्मा, अर्जुन कलेसरिया, सीताराम डोरिया, युनुस खान आदि उपस्थित थे।