देवास

सहकारी बैंक व जनता सहकारी साख संस्था से अन्य संस्थाओं में प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन, 

 देवास। समता सहकारी बैंक व जनता नागरिक सहकारी साख संस्था के अन्य संस्थाओं में प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी केसी चौहान, डी एस बालके की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए निर्वाचन में समता सहकारी बैंक से जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि पद पर विनोद दुबे निर्वाचित हुए। वहीं जनता नागरिक सह. साख संस्था के जिला सहकारी बैंक पर डॉ. महेंद्र सिंह ठाकुर निर्वाचित हुए। जिला संघ प्रतिनिधि के पद पर दिनेश बैरागी व वृत्तिक प्रतिनिधि धर्मप्रकाश जोशी निर्वाचित हुए है।  इस अवसर पर सहकारिता जगत से बैंक के वरिष्ठ मदन लाल कहार, सुमेर सिंह ठाकुर, श्रीमती गुणवंती अशोक गोस्वामी, श्रीमती माया विनोद दुबे, दिनेश धुरिया, दिलीप परमार, सुरेश श्रीवास्तव, हिमांशु राठौर, अनिल राज सिकरवार, मनोहर जाधव, संजय शुक्ला, आशुतोष जोशी, रामनारायण दुबे, अनिल गोस्वामी, विशाल तिवारी, संजय वर्मा आदी सहकारिता के कई वरिष्ठ सदस्यगण संचालक मंडल व पदाधिकारी गण उपस्थित रहें। जहां सभी ने निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हें बधाई दी।