भोपाल

दूरदर्शी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी राजनेता थी श्रीमती स्वराज —  गोपाल भार्गव

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय सुषमा दीदी  के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। वे दूरदर्शी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी राजनेता थी ।  नेता प्रतिपक्ष ने शोक संदेश में कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज एक विजनरी राजनेता थी। उनके काम मे विजन देखने को मिलता था। उन्होंने सफल विदेश मंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बगैर लगातार जनता की सेवा की। मध्यप्रदेश से उनका दिल से  रिश्ता रहा। उन्होंने मध्यप्रदेश को कई सौगातें दी । श्री भार्गव ने कहा कि सरल और सहज श्रीमती सुषमा दीदी का निधन न सिर्फ भाजपा परिवार बल्कि राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। परम पिता परमेश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दे और उनके परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने की परिजनों को ताकत दे। ॐ शांति