उज्जैन

आईएफएमआईएस परियोजना अन्तर्गत मॉड्यूल प्रशिक्षण आज

उज्जैन । वित्त प्रबंधन एवं वित्तीय प्रक्रियाओं में गुणात्मक सुधार तथा लेखांकन प्रक्रियाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आईएफएमआईएस अन्तर्गत 7 अगस्त को प्रात: 11 बजे से सायं 4.30 बजे तक तीन शिफ्टों में जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम शिफ्ट प्रात: 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक की, द्वितीय शिफ्ट दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक की तथा तृतीय शिफ्ट दोपहर 3 बजे से सायं 4.30 बजे तक की रहेगी। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उक्त प्रशिक्षण में केवल आहरण संवितरण अधिकारी ही शामिल होंगे। यदि कोई आहरण संवितरण अधिकारी एक शिफ्ट में उपस्थित नहीं हो पाता है तो वह दूसरी शिफ्ट में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। अनुपस्थिति की स्थिति में सम्बन्धित आहरण संवितरण अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। प्रशिक्षण सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा।