महिला एवं बाल विकास मंत्री आज उज्जैन आयेंगी
उज्जैन। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरतीदेवी 7 अगस्त को उज्जैन भ्रमण पर आ रही हैं। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्रीमती इमरतीदेवी 7 अगस्त को प्रात: 7 बजे देवास से प्रस्थान कर 7.45 पर उज्जैन पहुंचेंगी। यहां पर वे प्रात: 8.45 पर सर्किट हाऊस पर संभागायुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा करेंगी। इसके बाद प्रात: 9.15 पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रात: 10 बजे बाल/बालिका गृह लालपुर में वृक्षारोपण एवं
आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करेंगी। प्रात: 11 बजे कीर्ति मन्दिर सभागृह में शक्ति संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके बाद वे अपराह्न 2.30 बजे से मेला कार्यालय स्थित सभागृह में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी।