विराट संत सम्मेलन एवं श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन
उज्जैन। श्री महामृत्युंजय मठ श्री महाकाल मंदिर के पीछे दिनांक 7 से 13 अगस्त 2019 कथा समय सायं 4:00 से 7:00 बजे तक सम्माननीय धर्म प्रेमी महानुभाव भगवान श्री महाकालेश्वर जी की असीम कृपा से उनके चरणों में स्थित महामृत्युंजय मठ में विशाल संतों का समागम होने जा रहा है एवं साथ ही भगवान पारदेशवर जी के रुद्राभिषेक का अनुष्ठान भक्तों द्वारा आयोजित किया गया है भगवान पारदेशवर के रुद्राभिषेक दर्शन करने हेतु एवं संतों की दिव्य वाणी का लाभ लेने आप सभी आमंत्रित है आरती के उपरांत प्रतिदिन प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा ।
श्री महामृत्युंजय मंत्र सेवा न्यास संरक्षक मंडल पंडित श्री महेश जी पुजारी,श्री प्रमेंद्र जी यादव (बंटी भैया) ,पंडित जियालाल जी शर्मा, पंडित कैलाश तिवारी, पंडित नवीन पाठक, पंडित ब्रजेश पाठक, पंडित मदनलाल जी व्यास ,पंडित बालकृष्ण जी उपाध्याय, पंडित बंशीधर रिद्दारिया, श्री रतनसिंह जी आंजना ,श्री विजय जी, श्री शालिगराम जी विश्वकर्मा, श्री दशरथसिंह जी अंजना,श्री रावल जी
निवेदक मंडल : श्रीमती अंजु शास्त्री, श्रीमती मंजु आंजना, श्रीमती नंदिनी जोशी, रामेश्वर जी दुबे, लखन शर्मा, दीपक शर्मा, अनिमेषजी दिवेदी,धीरज आंजना, धर्मेंद्र सिंह राठौड़ (गुड्डू), विकास सिंह जी, पंडित आशुतोष उपाध्याय, ऋषभ (बाबू) यादव, शिवा यादव, शुभम परिहार, श्री गौरव ,अर्जुन भदोरिया, अभिजीत साहू, सतीश, योगेश विश्वकर्मा, संदीप, सुमित, मनीष आंजना, भूपेंद्र वर्मा,अतुलजी वर्मा ,निलेश चौहान, हरेंद्रजी दुबई, पंडित उमाशंकर व्यास (भैरो) पंडित गिरधारी जी, पंकज मिश्रा, शैलेंद्र बाथम, ब्रह्मा देव सिंह, दीपक जी शर्मा, इंदर माली, पियूष गोयल, सुमित झालानी ,भरत शंकर जोशी ,राघवेंद्र दुबे ,मनीष पाठक, गौरव रोकड़े, मनोज आंजना।