भाजपा नेता ,पार्षद नगर निगम में पुंगी बजाएं
देवास = नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता विक्रम पटेल ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों व उनेके नेताओं ने नगर निगम में पुंगी बजाई झांज मजीरे बजाए कर्मचारियों को बाहर निकाल कर नगर निगम में ताला लगा दिया वही विधायक को लेकर चक्का जाम कर दिया। और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जब नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर महापौर से मिलना चाहता तो महापौर ने उन पर व कांग्रेस जनो पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा दिया। इसी के साथ श्री पटेल ने कहा कि महापौर कह रहे हैं कि जो देन दरिया है वह कांग्रेस के महापौर के समय की है तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की महापौर थी तब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने राजीव आवास योजना के लिए 48 करोड़ एवं सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए जब सांसद श्री सज्जन सिंह वर्मा थे तो उनके प्रयास से नगर निगम को 157 करोड रुपए दिए थे । जहां तक आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ का जो आरोप लगा रहे हैं वह भी निराधार है। उनकी नेम प्लेट भीड़ भाड़ में गिर गई थी वही जो कुर्सियां रखी थी उस पर कार्यकर्ताओं के खड़े हो जाने से वे वहीं पर बाकी हो गई थी जीन्हें हाथो हाथ ठीक कर दिया गया था जो आज जाकर नगर निगम में देखा जा सकता है कि उनकी नेम प्लेट भी सकुशल लगी है ।और कुर्सियां भी व्यवस्थित रखी हैं उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है । श्री पटेल ने आगे कहा कि अभी तक जो नगर निगम में होना था हो गया । अब कांग्रेस की सरकार है और नगर निगम में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । हमने नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच की मांग रखी है शीघ्र ही उच्च स्तरीय अधिकारियों का दल इन सारे भ्रष्टाचार की जांच करेगा । जो भी भ्रष्टाचार में दोषी होगा उसके खिलाफ कानून अपना काम करेगा ।: