देवास मध्यप्रदेश

एक  बेटी  की पूरी व दूसरी की आधी फीस माफ को लेकर कांग्रेसजनों ने की कलेक्टर से भेंट।।   

 देवास ।(विशाल दाईमा)सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सीबीएसई ने निर्देश जारी किए है कि परिवार में एक बेटी है तो उसकी पूरी फीस और दो बेटियां हो तो उनमें से एक की आधी फीस माफ की जाएगी सीबीएसई ने यह सुविधा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निर्देश जारी किये हैं सीबीएसई के इस निर्देश को निजी विद्यालयों के स्कूल संचालकों ने आज तक अभिभावकों को इसकी जानकारी नहीं दी जिससे इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिल रहा है जिनकी एक या दो बेटियां हैं। इसी को लेकर कांग्रेसजनों ने लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा से इस संदर्भ में चर्चा की उन्होंने कलेक्टर श्री डॉश्रीकांत पांडे से बात कर कहा कि योजना का लाभ विद्यालय में पढ़ने वाली बेटीयो को शीघ्र दिलाया जाय  । उक्त सुविधा जिले में संचालित सीबीएसई कोर्स के विद्यालयों के द्वारा बेटियों को दिए जाने के संदर्भ में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कलेक्टर श्री पांडे से भेंट करते हुए उन्हें सीबीएसई के निर्देशों से अवगत कराते हुए उनसे अनुरोध किया कि देवास जिले में संचालित जितने भी सीबीएसई के स्कूल है उन्हें आप निर्देशित करें कि वह अपने विद्यालयों में सूचना बोर्ड पर एक बेटी की पूरी फीस और दूसरी की आधी फीस माफ को लेकर सूचना लगाए। वहीं अभिभावकों को भी इसकी सूचना दें ।साथ ही जो पालक इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं उन्हें इसका लाभ दें। जो विद्यालय सीबीएसई के निर्देशों का पालन नहीं करें उन स्कूलों की मान्यता तत्काल समाप्त की जाए । श्री पांडे ने डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार लिए श्री धुर्वे को तत्काल उक्त पत्र सौंपते हुए उनसे कहा कि शीघ्र ही आप सीबीएसई पेटर्न से पढ़ाने वाले विद्यालयों के संचालकों से संपर्क करें और विद्यालयों में पड़ रही बेटियों को उक्त योजना का लाभ दिलाएं। प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार सहीत  कांग्रेस जन उपस्थित थे ।