देवास मध्यप्रदेश

वृहद वृक्षारोपण मास के अंतर्गत किया पौधारोपण

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के वृहद वृक्षारोपण मास के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ की बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा चामुंडा माता टेकरी पर शीलनाथ महाराज के मंदिर परिसर में मंदिर के बाबा माधवानंदगिरी तथा नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र बोलते हुए  कई फलदार ओर छायादार पौधे रोपे गए ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार के वृहद वृक्षारोपण मास के अंतर्गत संस्था  विभिन्न जगहों पर पौधारोपण के आयोजन करती हैं एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करती है । युवा प्रकोष्ठ के केशव पटेल एवं धर्मेन्द्र कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर नन्हे मुंहे बच्चों की नियमित नि:शुल्क बाल संस्कार शाला चलाई जाती है जिसमें एक घंटे बच्चों को स्कूली पढ़ाई के साथ साथ अंग्रेजी, कम्प्यूटर, योग एवं संगीत सिखाया जाता है तथा एक घंटा नैतिक, बौद्धिक एवं अपनी संस्कृति के ज्ञान और सभ्यता को भी बताया जाता है और नियमित आचरण में अमल करवाया जाता हैं । यह शाला नियमित रुप से चलाई जाती है जिसमें गायत्री परिवार के अलावा अन्य परिजन भी अपने बच्चों को बाल संस्कार शाला में प्रवेश करा सकते है ।
युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले एवं शीलनाथ गुफा मंदिर के बाबा माधवानंदगिरी ने पौधारोपण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि नन्हे मुंहों द्वारा कई फलदार, छायादार पौधे रोपे गये जिसमें जामुन, सीताफल, गुलमोहर, नीम, शीशम, कटहल, आम सहित लगभग 51 पौधे रोपे गए ।
वृक्ष गंगा अभियान में गायत्री परिवार के देवकरण कुमावत, हजारीलाल चौहान, सालिगराम सकलेचा, दिलीपसिंह सोलंकी, बाबूलाल मालवीय, सुरेंद्र दुबे, लक्ष्मण पटेल, धर्मेन्द्र कुशवाह, प्रह्लादसिंह सोलंकी सहित बाल संस्कार शाला के बच्चे शामिल थे ।