व्यक्ति सेवा से रिटायर होता हैं, मन से नही – श्री आमेटा
नीमच। महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बी एस डब्ल्यू पाठ्क्रम के विद्यार्थियों एवम परामर्शदाताओ द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज के मार्गदर्शन में डाइट प्राचार्य श्री आर एल आमेटा का विदाई समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के श्री महेंद्र पान्या, मेंटर्स श्री नरेन्द्र शर्मा, दीपा सिंह, पवन कुमरावत एवम सभी विद्यार्थियों अपने खट्टे मीठे अनुभव एवम विचार प्रकट किये व श्री आमेटा जी का सम्मान कर भावभीनी विदाई दी साथ ही बी एस डब्लू की प्रथम बेच में सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण एवम श्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हें अंकसूची का वितरण की।
इस अवसर पर श्री आमेटा ने कहा कि में शासकीय सेवा से निवृत हो रहा हु परंतु आप सभी से मन का जो रिश्ता बना है उससे नही। जीवन मे कई चीजें आती जाती रहती है परंतु अच्छा कर्म, अच्छा व्यवहार ही हमे एक दूसरे से हमेशा जोड़ें रखता है। आप सभी विद्यार्थी, मेंटर्स अपने कर्मपथ पर अडिग रहे, सफलता आपके कदमो में होगी।कार्यक्रम का संचालन श्री पवन कुमरावत ने किया, आभार श्रीमती दीपा सिंह ने किया।