उज्जैन

आनंदेश्वर महादेव मंदिर न्यू अभिषेक नगर में पार्थिवेश्वर शिवलिंग का निर्माण किया गया।

उज्जैन। आनंदेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा विगत कई वर्षो से श्रावण मास के पवित्र माह में आनंदेश्वर महादेव मंदिर न्यू अभिषेक नगर में पार्थिवेश्वर शिवलिंग का निर्माण होता आ रहा है, इसी परंपरा को आगे बढाते हुये इस वर्ष भी श्रावण मास के पवित्र माह में आनंदेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन एवं पार्थिवेश्वर शिवलिंग का निर्माण किया गया। इस अवसर पर आनंदेश्वर महादेव मंदिर न्यू अभिषेक नगर समिति के संरक्षक सुखलाल जोशी, शरद राव जाधव,देवेन्द्र व्यास एवं सदस्य हेमंत सोनी, हरिश मेनारिया,प्रेमशंकर जोशी,वीर सिंह,जितेन्द्र तोमर आदि उपस्थित थे। जानकारी समिति के अध्यक्ष दिपक जाधव ने दी।