पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध मादक पदार्थों के साथ आरोपी गिरफ्तार
सारंगपुर। लगातार राजगढ़ जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में मादक पदार्थ गांजा चरस स्मैक अफीम पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सारंगपुर में एसडीओपी पदम सिंह बघेल व थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती द्वारा टीम गठित की गई टीम ने चेकिंग के दौरान तारागंज हाईवे बाईपास सारंगपुर में अवैध रूप से गांजा ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजीव पिता मिट्ठू लाल सेन उम्र 47 साल निवासी भूरी का मैदान सारंगपुर का होना बताया जानकारी अनुसार कानून के मुताबिक उसको तलाशी लेने पर उसके झोले से एक सफेद पानी में रखा मादक पदार्थ गांजा होना पाया जिसमें परीक्षण के उपरांत भी वजन 1 किलो 600 ग्राम जिसकी कीमत ₹15000 बताई जा रही है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 363 बटा 19 धारा 80 सी के तहत मामला दर्ज कर लिया है आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान अनिल सिसोदिया आशीष सेन श्याम शर्मा सहित पुलिस स्टाफ मौजूद था।