सारंगपुर

नपाध्यक्ष ने हाथों से राखी बनाकर सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजीं

सारंगपुर।भारत की चारों सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए अपने हाथों से बना कर भेजी गई राखीयाँ सारंगपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूपल प्रमोद सादानी ने अपने हाथों से बनाकर राखियांँ भारत के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय नई दिल्ली को चारों दिशाओं की सीमा पर तैनात सभी सैनिक भाइयों के लिए 101 राखीयाँ बनाकर स्पीड पोस्ट द्वारा मुख्यालय पर भेजी  25 ~25 राखियांँ चारो सीमाओ पर  रक्षा सूत्र के साथ कंकु अक्षत भी साथ मे पोस्ट मे भेजे गये, श्रीमती सादानी ने बताया कि रक्षा सूत्र  भेजने का उद्देश्य भी बताया कि हमारे सैनिक  देश की चारों दिशाओं की सीमा पर हर परिस्थिति चाहे गर्मी बारिश ठंड  में देश की सीमाओं रक्षा के लिए  लगे हुए हैं तभी जाकर हम सब यहां चैन की नींद सो रहे हैं उन्हें  इस 15 अगस्त को जो कि हमारे आजादी का पर्व है वह साथ में  भाई बहन के  पवित्र बंधन रक्षा बंधन भी है जिसमें बहन अपने भाइयों के लिए रक्षा सूत्र  बाधती है मेरे द्वारा स्पीड पोस्ट  द्वारा भेज कर   देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी व रक्षा सचिव से निवेदन किया है कि उन सभी सैनिक भाइयों को 15 अगस्त के दिन  जो अपने घर परिवारों से  दूर रहकर भी देश की सीमाओं पर डटे हुए हैं  उन सभी को  रक्षा सूत्र के रूप बंधवा कर में कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए जिससे उन सभी सेनिक भाइयों का मनोबल ऊंचा हो सके ।जय हिंद।