उज्जैन

स्वामी परमानंद महाराज का दो दिवसीय सत्संग 4 अगस्त से

उज्जैन। परम पूज्य महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानंदजी महाराज अखण्ड परमधाम हरिद्वार 4 अगस्त को शाम 4 बजे अखण्ड आश्रम चारधाम मंदिर में आएंगे। 5 से 6 बजे तक प्रवचन होगा। 5 अगस्त को प्रातः 8 बजे वेदांत साधना एवं सायंकाल 4 बजे से प्रवचन होंगे एवं गुरुपाद पूजन होगा। 6 अगस्त को प्रातः 7 से 8 बजे तक निर्माणाधीन प्रवचन होंगे। साथ ही पूज्य ब्रह्मलीन श्री स्वामी अखण्डानन्द जी महाराज के समाधि स्थान का अवलोकन करेंगे। यह जानकारी अशोक प्रजापत ने दी।