चाईल रिलिफ मिशन फाउण्डेशन और ज्ञानोदय महाविद्यालय की अनूठी पहल
नीमच। नीमच की संस्था चाईल रिलिफ मिशन फाउण्डेशन और ज्ञानोदय महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा प्रो. श्रृधा आर्य केशन में संस्था अध्यक्ष श्री अनूप सिंह चौधरी के नेतृत्व में नीमच के किलकारी आश्रयगृह में एम एस डब्ल्यू के छात्रों एवं संस्था दाधिकारियों ने नन्हे मुन्हें बच्चों को फ्रेडशिप बेल्ट बांधकर सभी को मिठाई खिलाई और सभी निराश्रित बच्चों की मदद का संकल्प लिया तथा आश्रृय गृह के परिसार में व़ृक्षरोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारी सुश्री उषाकुंवर, श्री नवीनीत अरोंदेकर, ब्राईट इंगिलश मिडियम विद्यालय की शिक्षिका अंजली घेंघट एवं विद्यार्थी, सुश्री किर्ती, सुश्री काजल, प्रियंक, शौयदल सदस्य श्रीमति टीना सोलंकी, एम एस डब्ल्यू छात्र आशा पाटीदार, रोशनी मोदी, रितु सेन, जयपासिंह, लक्ष्मी पाटीदार, सोनम पाटीदार, उपस्थित थे।