जोशी की सेवानिवृत्ती पर एलआयसी कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
देवास।(विशाल दाईमा) भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ कर्मचारी एवं इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन इंदौर मण्डल के उपाध्यक्ष मोहन जोशी अपनी 38 वर्ष की सेवा पूर्ण कर एलआयसी से सेवानिवृत्त हुए। एलआयसी कर्मचारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर श्री जोशी का भावभीना अभिनंदन किया। कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, कन्नौद, बडनगर आदि से भी साथियों ने भाग लिया। इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन इंदौर, बैक कर्मचारी, बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन, एजेंट फेडरेशन, एलआयसी एम्पलाई फेडरेशन, शाखा क्र. 1 एवं 2, इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन शाखा 1 एवं 2, एआईयूटीयूसी के हिमांशु श्रीवास्तव, श्रीगौड ब्राह्मण समाज प्रगति संगठन आदि कई संस्थाओं एवं व्यक्तियों ने भी श्री जोशी का स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक अनूप कानूनगो ने की। मुख्य अतिथि इंश्योरेंस एम्पलाईज युनियन इंदौर के महामंत्री कामरेड अजीत केतकर थे। कार्यक्रम में आईईयू इंदौर के अध्यक्ष कामरेड अनिल सुरवडे ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि श्री जोशी ने हमें प्रारंभिक दिनों में संगठन के प्रति भावना जाग्रत कर समाजवादी समाज की रचना करने में महती भूमिका निभाने के लिए उंगली पकड़कर आगे बढ़ाया। आईईयू इंदौर के महामंत्री अजीत केतकर ने कहा कि श्री जोशी का महान व्यक्तित्व हमें संगठन को आगे बढ़ाने में प्रेरणा देता है। उन्होंने अपेक्षा की कि श्री जोशी आगे भी संगठन को अपनी अनुकरणीय सेवाएं देते रहेंगे। आगे भी पेंशन, वेतन पुनरीक्षण तथा एलआयसी का सार्वभौमिक स्वरूप बचाए रखने के लिए हमें लम्बी लड़ाई लडऩा है। आईईयू इंदौर के संयुक्त सचिव कामरेड प्रशांत सोहले ने कहा कि हम भी श्री जोशी से प्रेरणा लेकर ट्रेड यूनियन में काम कर रहे हैं। विकास अधिकारी ओसाफ कुरेशी ने कहा कि मैने श्री जोशी से जीवन में काफी कुछ सीखा है कि कैसे संयम एवं धैर्य रखकर काम करना चाहिये। वरिष्ठ अभिकर्ता अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारिता जगत में श्री जोशी ने अपनी पहचान स्वयं मेहनत से बनाई है। स्वयं ही प्रेसनोट बनाकर मीडिया आफिस तक पहुंचाते हैं। एलआयसी उज्जैन के शाखा प्रबंधक एल के शर्मा ने कहा कि मेरे एलआयसी में चयनित होने में श्री जोशी का सराहनीय प्रयास रहा। परिवार के सदस्य ध्रुव जोशी, रमेश जोशी एवं श्रुुुति जोशी निगम ने बताया कि श्री जोशी ने पूरे परिवार को प्रेम से बांध कर रखा है। ब्राह्मण समाज अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि मोहन जोशी ने मुझे पढ़ाई से लेकर आज तक विभिन्न उच्च सामाजिक कार्यक्रमों में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया। शाखा प्रबंधक अनूप कानूनगो ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि समस्याओं को सुलझाने में श्री जोशी की महती भूमिका रहती थी। उनकी कमी हमें हमेशा खलेगी। कार्यक्रम को श्री जोशी के पिताश्री बद्रीलाल जोशी, मुबारिक खान इंदौर, भगवानदास मोर्य बडनगर, सुभाष जोशी कन्नौद ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आलोक व्यास, सुनीता महाजन, नरेन्द्र पिशाल, किशोर महाजन, विपिन निगम आदि उपस्थित थे। संचालन करते हुए मोरसिंह राजपूत ने कहा कि कैसे संगठन तथा कार्यालयीन कर्मचारियों को श्री जोशी संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते रहे उनकी कमी हमेशा खलेगी। स्वागत भाषण प्रेमलता धनावत ने दिया। आभार रीमा बारोनिया ने माना। उक्त जानकारी देते हुए धर्मेन्द्र सोमानी ने बताया कि घर पहुंचने पर पडोसियों ने भी श्री जोशी का स्वागत ढोल ढमाके, आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा कर किया।