तेजकुमार मालवीय के निर्देशन में तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन। गायकों की दुनिया के बेताब बादशाह मो. रफी की ३९वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, द्वीप प्रज्वलित कर इकबाल सिंह गांधी, सलूजा नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. सतिन्दर कौर सलूजा, धर्मराज प्रधान, समाजसेवी मुकेश रांका (नयापुरा), अशोक भूतड़ा, शिवकुमार नायर, आर.पी. परमार द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। कलाकारों द्वारा तत्पश्चात सभी अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन पश्चात डॉ. तेजकुमार मालवीय के निर्देशन में सैय्यद सादिर अली शाजापुर हरीश तिवारी, सुरेश कुमार, अली हुसैन, साबिर, नेहा आचार्य, अनिता सोलंकी, निधि आचार्य, हरपालसिंह चावला ने एक से एक बेहतरीन नगमों की प्रस्तुति देकर संगीत प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। समन्वयक युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ थे। ध्वनि का सुमधुर संयोजन सोनू ललावत, रूपक जाधव, रोहित मरमट, ब्रजेश अंजान, हिमांशु आदि ने तलहका मचा दिया। संचालन डॉ. विश्वास तिवारी ने किया। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।