Uncategorized

कांगे्रस सेवादल पहुंचेगा शहर के विभिन्न वार्डों में वार्ड में होगा सेवादल का गठन 

देवास।(विशाल दाईमा) यह पहला अवसर होगा जब देवास जिला एवं शहर सेवा दल का शहर और जिले से अलग हटकर देवास शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर सेवादल  वहां के रहने वाले युवा साथियों को जोड़ेगा इसी को लेकर शुक्रवार को सेवादल के  शहर अध्यक्ष राधा किशन सोलंकी के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के  मुख्य अतिथि एवं  जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह दरबार की अध्यक्षता में एक बैठक जवाहर चौक स्थित आयोजित की गई जिस को संबोधित करते हुए श्री राजानी ने कहा कि सेवादल का उद्देश्य लोगों की सेवा करना रहा है और मुझे इस बात की खुशी है कि सेवादल आज देवास जिले का पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है आपने जो शहर के विभिन्न वार्डों में सेवादल गठन का लक्ष्य निर्धारित किया है निश्चित रूप से आप सफल होंगे आप सब ऐसे साथियों को अपने साथ जोड़े जो समाज की समस्याओं को लेकर एवं कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं उन्हें सेवादल में अवसर दें निश्चित रूप से आपके इस कदम से सेवादल मजबूत होगी होगी इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन, जिला कांगे्रस कार्यकारी अध्यक्ष जसवंतसिंह राजपूत, शहर कांगे्रस कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह मोंटू, एजाज शेख नीलम, कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवादल के इस कदम में सभी कांग्रेसजनों आपके साथ हैं हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। सर्वप्रथम सेवा दल के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह दरबार राधा किशन सोलंकी युवा ब्रिगेड के गुलाब सिंह ठाकुर ने सेवा दल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के चित्र पर माल्यार्पण किया वह उपस्थित अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन सेवादल के शहर अध्यक्ष राधा किशन सोलंकी ने किया व आभार यंग बिग्रेड अध्यक्ष गुलाबसिंह ठाकुर ने माना ।  इस अवसर पर नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता विक्रम पटेल, विनोद चौधरी, विरेन्द्रसिह, जयराम मालवीय, कल्याणसिंह पंवार, प्रमोद सुमन, अनिलसिंह, सुनील सोलंकी, मुकेेश छारेल, अनिल गोस्वामी, रंजीत घार्गे, कमल मुकाती, धर्मेन्द्र पटेल, विष्णु प्रसाद श्रीवास्तव, परवेज शेख, छोटू गुर्जर, चंद्रपालसिंह सोलंकी, अक्षय बाली, मोहन सोनी, ओम राठौर, मिलन मोबिया, मनोज मोबिया, राहुल पाल, मीना अली, संगीता राठोर, संतोषमोदी, कुद्दुस शेख, सुनील खोचनवार,रामचंद्र मालवीय आदि समस्त कांगे्रस वार्ड अध्यक्षगण उपस्थित थे।