उज्जैन

ओपन एवं सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा ४ व ५ अगस्त को

उज्जैन। जिला शतरंज कार्पोरेशन एसोसिएशन के तत्वावधान में बुद्धिबल चेस अकादमी द्वारा ओपन एवं सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन 4 एवं 5 अगस्त को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीजीपीटी कॉलेज) दशहरा मैदान पर प्रात: 9 बजे से किया जाएगा। स्पर्धा में 25 हजार रुपये के पुरस्कार निम्न वर्ग में दिये जाएंगे। ओपन वर्ग में 10 पुरस्कार, महिला वर्ग में 5 पुरस्कार, सीनियर सिटीजन वर्ग में 3 पुरस्कार, अंडर 19 वर्ग में 3 पुरस्कार, अंडर १७ वर्ग में 3 पुरस्कार, अंडर 15 वर्ग में 3 पुरस्कार तथा अंडर 13, अंडर 11, अंडर 9 एवं अंडर 7 आयु वर्ग में महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण 3 अगस्त शाम 8 बजे तक सचिव नीरज सिंह कुशवाह से संपर्क कर करवा सकते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि स्पर्धा में उज्जैन के प्रथम 4 खिलाड़ी 10 अगस्त से 13 अगस्त तक छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा में उज्जैन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।