बिहार

भीड़ का इंसाफ, बच्चा चोरी के आरोप में बीच सड़क पर लोगों ने बेरहमी से पीटा

(देवराज सिंह चौहान) दानापुरः बिहार में भीड़ तंत्र का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में छपरा में मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई थी. जहां कथित रूप से मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की भीड़ ने पिटाई की और उसकी मौत हो गई. वहीं, अब दानापुर में भीड़ के इंसाफ का मामला सामने आया है.

बिहटा थाना क्षेत्र के नेउरा में दो युवक को भीड़ ने बुरी तरह पीटा है. यह वारदात खुलेआम शहर में हो रही थी. जहां सभी लोग युवक को बेरहमी से सड़क पर पीट रहे थे. और लोग तमाशबीन होकर देख रहे थे. बताया जा रहा है कि पुलिस भी मौजूद थी लेकिन काफी देर बाद युवक को भीड़ से बाहर निकाला गया.

खबरों के मुताबिक, दो युवकों पर कथित तौर पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया. जिसके बाद मामला भीड़ के इंसाफ में तब्दील हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बजाए कानून हाथ में लेकर खुद ही इंसाफ शुरू कर दिया. और खुलेआम दोनों युवकों को बेरहमी से पीटा जाने लगा.
काफी देर बाद पुलिस वहां पहुंची और भीड़ से दोनों युवकों को छुड़ाया गया. पुलिस अब युवकों से थाने में पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक यूपी के बरेली के रहनेवाले हैं.

वहीं, दानापुर के नासरीगंज में एक और बच्चा चोरी का मामला सामने आया है जिसमें युवक को लोगों ने जमकर मारा है. और मारते हुए उसे थाना ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.