स्वामी जी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी का नगर आगमन
देवास।(विशाल दाईमा)नागोरिया मठ डीडवाना एवं पवित्र श्री धाम लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर इंदौर के पीठाधीश्वर स्वामी जी श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी का फूलों की पंखुडिय़ों को उड़ाकर और पलक पावडे बिछा कर ढोल धमाकों के साथ भोपाल चोराहा से गुरुकृपा मित्र मंडल राजेंद्र संघवी मित्र मंडल पोरवाल युवा संगठन माहेश्वरी समाज एवं गुरु भक्त मंडल द्वारा अगवानी की गई। बड़ी संख्या में भक्तों उनका स्वागत करने के लिए सिविल लाइन विद्युत मंडल के पास बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुवे और वहां से ढोल ठमाकों के साथ वेंकट रमणा गोविंदा स्वामी जी का मंगल हो के जयघोष के साथ आगमनी की गई । तीन दिवसीय आयोजन में आज भक्तों द्वारा घर घर आगवानी की जाएगी। 2 अगस्त को दिन में भी घर घर पदरावनी का आयोजन होगा और 2 अगस्त को रात्रि 8 बजे मंडी धर्मशाला देवास में विशाल झूला महोत्सव का आयोजन होगा । इस आयोजन में कन्नौद ,कांटाफोड़ ,लोहारदा ,सतवास , सीहोर ,सोनकच्छ ,भोरासा ,शिप्रा इंदौर सहित अनेक स्थानों से भक्त उपस्थित होंगे । कार्यक्रम को लेकर गुरु भक्त मंडल द्वारा तैयारियां की जा रही है। सर्व समाज को सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया और हजारों कार्ड बांटकर इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। 3 दिन तक स्वामी जी भजन गायक द्वारका मंत्री के निवास पर रहेंगे। भक्तों को निमंत्रण दिया जा रहा है आग्रह किया जा रहा है स्वामी जी का दर्शन लाभ और आशीर्वाद लेने के लिए जरूर पधारें । कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्रहलाद दाड़, सुरेश परवाल, सूरज चौधरी ,अशोक सोमानी, कैलाश डागा ,दिनेश भूतड़ा प्रदीप लाठी ,अभिषेक लाठी ,राजेंद्र संघवी , राजकुमार सोलंकी ,राजेश सेन ,नवीन भूतड़ा ,अशोक पोरवाल किशोर राजपूत , महेंद्र दुबे ,प्रमोद गुप्ता ,भजन गायक द्वारका मंत्री सहित अनेक भक्तों ने की है ।उक्त जानकारी गुरु भक्त मंडल के विपिन डागा ने दी।