देश

उन्नाव रेप केसः CBI की फॉरेंसिक टीम पहुंची रायबरेली, पीड़िता से चाचा से जेल में पूछताछ

(देवराज सिंह चौहान) रायबरेलीः उन्नाव रेप केस दुर्घटना मामले की जांच के लिए शुक्रवार को सीबीआई की फॉरेन्सिक टीम रायबरेली पहुंची. यहां जिला कारागार में बंद पीड़िता के चाचा महेश सिंह से टीम पूछताछ कर रही है. कोर्ट के आदेश और यूपी सरकार ने महेश सिंह को भारी सुरक्षा दी है. आज जिला कारागार के बाहर तैनात की गई स्पेशल फोर्स. सीबीआई की फॉरेंसिक टीम उस जगह जाएगी जहां यह एक्सीडेंट हुआ था. दुर्घटना से जुड़े हुए कई सारे साक्ष्य फॉरेंसिक टीम के हाथ लग सकते हैं.

वहीं इस केस से जुड़े सभी पुलिस वालों को आज (शुक्रवार) सीबीआई ने लखनऊ बुलाया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस केस से जुड़े पुलिसवालों को पुछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है. सीबीआई ने केस से जुड़े उन्नाव के माखी थाना पुलिसवालों को बुलाया है.

दूसरी तरफ पीड़िता के साथ रायबरेली में हए सड़क हादसे में शुक्रवार (02 अगस्त) को कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन पर हत्या की साजिश का आरोप हैं. दोनों को कड़ी के बीच रायबरेली से लखनऊ सीबीआई कोर्ट में लाया जाएगा. इसके साथ ही सीबीआई ने पूछताछ के लिए रायबरेली और माखी थाने से इस केस से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों को भी लखनऊ बुलाया है.

कड़ी सुरक्षा के साथ दोनों आरोपियों को सीबीआई कोर्ट पहुंचाने के लिए जेलर ने एसपी रायबरेली से सुरक्षा बल की मांग की है. उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे में सीबीआई ने 10 नामजद लोगों सहित 30 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
28 जुलाई को हुआ था हादसा
उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता परिजनों समेत रविवार को रायबरेली में हादसे का शिकार हो गई थी. कार और ट्रक की टक्कर में पीड़िता की चाची, मौसी और कार के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि हादसे में पीड़िता और उसका वकील बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों का घायलों का इलाज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.