उज्जैन

केन्द्रीय मंत्रि श्री थावरचंद गहलोत ने किया अलिम्को कारखाने का निरिक्षण

(देवराज सिंह चौहान)  उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रि श्री थावरचंद गहलोत गुरूवार को उज्जैन पहुंचे यहाँ श्री गहलोत ने सर्वप्रथम कृत्रिम
अंगों का निर्माण करने वाली फेक्टरी अलिम्को का निरिक्षण करते हुए श्री गहलोत ने यहाँ निर्मित होने वाले ट्राईसाइकिल एवं अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की एवं नृत्य अकादमी का सञ्चालन करने वाले श्री विक्रम सिंह राजपूत से भी मुलाकात की  ! श्री गहलोत ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया की विक्रम सिंह राजपूत का कुछ वर्ष पहले एक दुर्घटना के दौरान पैर कट गया था ! केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा श्री राजपूत को आधुनिक कृत्रिम पैर लगवाया गया जिसके कारण आज राजपूत एक सामान्य व्यक्ति की भाँती ही अपने दैनिक कार्य कर पा रहे हैं और नृत्य अकादमी का सञ्चालन भी कर रहे हैं ! श्री गहलोत ने कहा की वास्तव में ऐसे लोगों की संघर्ष पूर्ण जीवनशैली समाज में अनेकों अनेक व्यक्तियों को अपने दम पर स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती हैं !
                 मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार श्री गहलोत सोमवार को प्रातः 11:30 बजे उज्जैन पहुंचे सर्वप्रथम अलीम्को कारखाने का निरिक्षण किया तत्पश्चात श्री गहलोत ने उज्जैन सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ! श्री गहलोत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बाबूलाल जैन के निवास पहुंचकर नका कुशलक्षेम जाना साथ ही श्री गहलोत ने भाजपा कार्यालय पर संभागीय संगठन मंत्रि श्री जीतेन्द्र लिटोरिया से मुलाकात कर उनका भी कुशलक्षेम जाना ! इस दौरान श्री गहलोत के साथ जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला , विधायक डॉ मोहन यादव ,श्री शिवा कोटवानी , श्री श्याम बंसल , श्री इक़बाल सिंह गाँधी , श्री वीरेंदर कावड़िया , श्री सतीश मालवीय , श्री ओम जैन , श्रीसोनू गहलोत , श्री अशोक कटारिया ,श्री दिनेश जाटवा ,श्री परेश कुलकर्णी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे !