देवास

सत्याग्रह के 22 वे दिन सिख समाज ने बांटा लंगर

देवास । (देवराज सिंह चौहान) शहर के आनंद नगर में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के  विरोध में चल रहे सत्याग्रह में इंदौर के सिख समुदाय के कुछ लोगों के साथ ही इंदौर के अन्य प्रबुद्धजनों ने यहाँ अपने विचार रखे और इस कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। सत्याग्रह के 22 वे दीन यहाँ सिख समाज ने अपनी और से लंगर भी वितरित किया गया ।
सिख समुदाय के गुरमीतसिंह सरफऱोश ने कहा यह काला कानून देश तोडऩे वाला कानून है, जब तक यह क़ानून खत्म नहीं होगा । हम आपके साथ हैं। प्रोफेसर संजीव वैद्य, इंदौर के ही वक्ता  के. के.शर्मा, सुशांत अफऱोज़, काशिफ खान, अतुल भाऊ तामोडकर, शकिल शेख ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि भारत की एकता का ये एक बहुत ही बड़ा प्रतिक है और सभी समाज के देशभक्त आज इस काले कानुन के खिलाफ है। जो देश को तोडऩे के लिये बनाया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।