Uncategorized उज्जैन

वॉलीबॉल बालक-बालिका वर्ग में ४-४ टीमें सेमीफाइनल में

(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन। नानाखेड़ा स्टेडियम में चल रहे राज्यस्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा में ८ फरवरी को कई टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। मध्यप्रदेश एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन एवं जिला एसोसिएशन द्वारा ४२वीं राज्यस्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। वॉलीबॉल कोच प्रलय जोशी ने बताया कि इस स्पर्धा में १३ संभाग की टीमें भाग ले रही हैं। शनिवार को आयोजित टूर्नामेंट में बालक वर्ग में उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर, चम्बल ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। ९ फरवरी को फाइनल स्पर्धा आयोजित की जाएगी। बालिका वर्ग में होशंगाबाद, इंदौर, छिंदवाड़ा और जबलपुर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।